Trending News

*कोरबा में मानवाधिकार सम्मेलन का भव्य आयोजन* *नवपदाधिकारियों को सौंपे गए दायित्व, संगठन को मिला नया रूप* *सम्मेलन में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए लिया गया सामूहिक संकल्प*

:: khabar gharghoda tamnar :: Thu, 26-Jun-2025
:
घरघोडा दिनांक 25 जून 2025 को जिला कोरबा में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महताब राय की मुख्य अतिथि के रूप में विशेष उपस्थिति रही, जिनके प्रेरणादायक मार्गदर्शन ने उपस्थित जनसमूह को मानवाधिकारों के प्रति नई चेतना से ओत-प्रोत किया। श्री राय ने अपने वक्तव्य में सामाजिक असमानताओं को समाप्त करने, हाशिए पर खड़े वर्गों के अधिकारों की रक्षा तथा न्याय की निष्पक्ष उपलब्धता को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। सम्मेलन में आयोग की नीतियों, उद्देश्यों एवं भावी कार्ययोजनाओं पर भी व्यापक चर्चा हुई। *नवपदाधिकारियों को सौंपा गया संगठनात्मक दायित्व* इस अवसर पर संगठनात्मक विस्तार करते हुए आयोग द्वारा प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की विधिवत नियुक्ति की गई। श्री राजू कुमार साहू को प्रदेश सचिव (ओ.बी.सी. प्रकोष्ठ), श्री हलधर साहू को ब्लॉक अध्यक्ष, घरघोड़ा, श्री पुरुषोत्तम यादव को ब्लॉक उपाध्यक्ष तथा श्री नत्थू राम साव को ब्लॉक सचिव के रूप में मनोनीत कर जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इन नवपदस्थ पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित समाजसेवियों, नागरिकों एवं विशिष्ट जनों ने इन नियुक्तियों का स्वागत करते हुए संगठन को सशक्त और जनहितकारी बनाने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, मानव गरिमा एवं सामाजिक न्याय की रक्षा के संकल्प के साथ किया गया।

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News