Trending News

*एक पेड़ मां के नाम* *औराईमुड़ा हायर सेकेंडरी में रोपित*

:: khabar gharghoda tamnar :: Wed, 25-Jun-2025
:
घरघोड़ा-औराईमुड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय परिवार द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर हर सदस्य ने एक-एक पेड़ परिसर में रोपित किया ,बड़े पेड़ से साथ कुछ फूल के पौधे भी रोपित किए गए। विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एक-एक पेड़ लगाएं और सभी ने यह बात भी कहीं कि अपने तरफ से पूरा प्रयास किया जाएगा की यह पेड़ सुरक्षित रहे,विद्यालय परिवार से संतोष पाण्डेय,सुशील पटेल,रुद्रप्रताप पुजारी, विजया पंडा, फागू लाल रात्रे,सीता नायक,जगत राम बारे, प्रतिभा सिंह,नम्रता गुप्ता, अजय कुमार,गौकर्ण दास वैष्णव,राकेश बघेल,अशोक सूर्यवंशी, हरेंद्र साव, उपस्थित थे। औरईमुड़ा विद्यालय परिसर में पहले से ही सफाई का ध्यान पूरा विद्यालय परिवार रखता है ।

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News