*हजारीबाग (कोडरमा)*। निःशुल्क आयुर्वेदिक उपचार एवं सुनिश्चित रोजगार हेतु कोनहरा खुर्द सूक्ष्म जलछाजन समिति झारखंड द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण हजारीबाग एवं कोडरमा जिला के आयुष मित्र के साथ संयुक्त रुप से प्रशिक्षण समाप्त हुआ । सुचारू रूप से कार्य करने हेतु डायरेक्टर *एजाज अहमद* द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बीमारियों और बेरोजगारी पे काम करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। इसलिए हेल्थ प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है लंबे समय से असाध्य रोग से ग्रसित लोगों को आयुर्वेद दवा द्वारा मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
निशुल्क पंजीकरण
निशुल्क आयुर्वेद डॉक्टर परामर्श
निशुल्क आयुर्वेद औषधियां
रोग ठीक होने तक निशुल्क उपचार
प्रशिक्षण में झारखंड, कोडरमा डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद मुबारक ने कार्य करने की विधि को विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी आयुष मित्र को शपथ ग्रहण कराया सभी ने या विश्वास जताया ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम को अंजाम तक लेकर जाएंगे। कोडरमा डीपीएम मोहम्मद मुबारक, चलकुशा बीपीएम महेंद्र यादव,आयुष मित्र विकास कुमार, दामोदर यादव, आजाद अंसारी, अंजू देवी, सुरेश यादव, उमेश राणा, परमेश्वर दास, रामबोल यादव, सुशीला देवी, टुनटुन कुमार, युगल यादव, मधु चंद्रा देवी, जेडी हरीश, निशा जी समेत कई लोग शामिल थे।