Trending News

*शनि देव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान धौराभांठा शिव मंदिर प्रांगण में सम्पन्न...*

:: khabar gharghoda tamnar :: Sun, 20-Apr-2025
:
अशोक सारथी, न्यूज धौराभांठा :- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौराभांठा के प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित सुर्यपुत्र शनिदेव जी की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जीसकी शुरुआत में 17 अप्रैल 2025 शाम चार बजे किर्तन के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें गांव तथा आसपास के ग्रामों से श्रद्धालु माता बहनों ने बड़ चड़ भाग लिया। 18 अप्रैल की सुबह 8बजे से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूजा पाठ किया गया, सुबह से दोपहर तक शानिदेव महाराज जी की मूर्ति को पण्डित तुलसी दास शर्मा के द्वारा यजमानो के सानिध्य में विधिविधान के साथ मंत्र ऊच्चारण के साथ जीवन्यास किया गया साथ में भगवान शनिदेव जी की द्वारपालों की मुर्तियों की भी पूजा अर्चना की गई। शाम को पूजा पाठ आरती की गई रात्रि में किर्तन नृत्य आयोजित की गई। 19 अप्रैल की सुबह पुनः पूजा अर्चना आरती की गई दोपहर को मंदिर में ध्वजा बांधा गया। शाम को छत्तीसगढ़ी कर्मानृत्य के साथ भगवान शनिदेव जी की भव्य झांकी निकाली गई। जिसमें शनि पूजन विधि के अनुसार भगवान शनिदेव की नव निर्मित मुर्ति को विभिन्न प्रकार से सुसज्जित कर पिकप वाहन को फूलों की सृंगार सजा कर रथनुमा सुन्दर पालकी में बैठाकर गांव के गलियारों में नगर भ्रमण कराया गया। पूरे गांव के हर घर द्वार पर विभिन्न प्रकार से रंगोली सजा कर, द्वीप कलश स्थापना कर भगवान शनिदेव जी की पूजा अर्चना किया गया। इस शोभायात्रा में लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ सुरेन्द्र सिंह सिदार, यशपाल बेहरा उपरसपंच, हेमसागर सिदार सरपंच, विवेक बेहरा ग्राम गौंटिया एवं क्षेत्र के नेता गण एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए थे । श्रद्धालु गण माता बहने भारी संख्या में भाग लिये थे। शोभायात्रा रात्रि के लगभग 9जे पुन: मंदिर वापस पहुंचा, मंदिर में प्रवेश उपरांत पण्डित के द्वारा यजमानो के हाथों भगवान शनिदेव जी की मुर्ति स्थापित किया गया। तत्पश्चात शनिदेव महराज की भव्य आरती की कर पूर्णाहुति की गई। पूर्णाहुति उपरांत भक्तों को महाभंडारा भोजन प्रसाद वितरण किया गया। भगवान शनिदेव की कृपा का प्रसाद को बड़े ही श्रद्धा भाव से भक्तों ग्रहण किया। हजारों की संख्या में भण्डारे पर पधारे थे भक्त गण। यह कार्यक्रम धौराभांठा के यादव परिवार के द्वारा संपूर्ण लागत के सहयोग से समपन्न हुआ, कार्यक्रम झाराडिह वाले पण्डित तुलसी दास शर्मा के द्वारा समपन्न कराया गया, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती लक्ष्मीन विद्याधर यादव, श्रीमती शकुंतला भरतलाल यादव, श्रीमती फेंकन स्व. श्री शत्रुघ्न यादव, श्रीमती देवकी वासुदेव यादव, श्रीमती कौशल्या शांति यादव, श्रीमती ज्योति लक्ष्मी प्रसाद यादव, रुपेश यादव(गुड्डा), अभिषेक यादव(मींटू), मुकेश यादव(पप्पू, निकेश यादव, देवेन्द्र, निर्मल, ऋतिक, सृजन ,श्रेयस, साकेत, आसमां, श्री यादव थे। कार्यक्रम में शिव समिति के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासीयों का भी भरपूर सहयोग रहा।

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   | Twitter
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News