पुलिस ने लगाया जन चौपाल, फेस्टिवल सीजन में सतर्कता की सलाह
कुड़ेकेला:--धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार आम जनता एवं स्कूल, कालेज के बच्चो के बीच पहुंच कर जन चौपाल के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिसमें लोगो को महत्व पूर्ण जानकारी देते हुए शराब का सेवन कर वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलने, हेलमेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही लगातार मानव जीवन शैली में इंटर नेट की उपयोगिता तथा उसके दुरुपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए बचने की सलाह दी जा रही है।
शुक्रवार को धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में जन चौपाल लगाया गया। जिसमें थाना प्रभारी कमला पुसाम द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा व संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही पोक्सो एक्ट व अन्य मामले में जागरूकता और बचाव के तरीको को लेकर समझाइश दी गई। चौपाल में ग्रामीण इलाकों में घुमंतू आदमियों या अन्य संदेहियों टाइप के लोग जो गैस चूल्हा बनाने, फेरी करने वाले तथा फेस्टिवल सीजन दशहरा, दीवाली में सोना चांदी के जेवर को चमकाने के नाम पर ठगी करने वालों से सावधान रहने के उपायों के बारे में बताया गया।