*भगवान जगन्नाथ स्वामी की बहुड़ा यात्रा कल, घरघोड़ा में भक्तिमय उल्लास* स्थान: जगन्नाथ मंदिर, गोंटिया पारा, घरघोड़ा
News - khabar gharghoda tamnar - डिजिटल न्यूज़ 04-July-2025 Aagaj ki Aawaj - 9269214000

घरघोड़ा, 4 जुलाई। नगर में धर्म और श्रद्धा का वातावरण चरम पर है। भगवान जगन्नाथ स्वामी की बहुड़ा यात्रा कल बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय परिवेश में निकाली जाएगी। इस पावन अवसर को लेकर नगरवासियों में विशेष उत्साह और श्रद्धा देखने को मिल रही है। यह भव्य रथयात्रा स्व. लोचन जनरल स्टोर से प्रारंभ होगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जय स्तम्भ चौक और सोसायटी वाले रास्ते से होकर झांपपारा पहुँचेगी। वहाँ से यात्रा आगे बढ़ेगी और अंततः गोंटिया पारा स्थित माता मंदिर परिसर में स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी के मूल मंदिर में समाप्त होगी, जहाँ प्रभु को पुनः विधिवत विराजमान किया जाएगा। इस धार्मिक अवसर पर नगर के पंडित कमलेश पंडा एवं गिरिधर पंडा द्वारा विशेष पूजन-अर्चन एवं विधिविधान से आयोजन सम्पन्न कराया जाएगा। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है, जिसमें रंग-बिरंगे फूलों, रोशनी एवं पारंपरिक सजावट का समावेश किया गया है। श्रद्धालु प्रभु के आगमन की प्रतीक्षा में विशेष भावनात्मक जुड़ाव के साथ शामिल हो रहे हैं। प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा यात्रा मार्ग की सफाई, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। नगरवासियों द्वारा भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और सेवा कार्य भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे पूरा नगर एक बार फिर भगवान जगन्नाथ की भक्ति में डूबा नजर आएगा।

Website : https://khabargharghodatamnar.com/app/news/detail/3932