*नवीन पदस्थ रेंजर तमनार ने नलवा स्टील में की बड़ी कार्यवाही...जिंदल के टावर लाईन आर्थिंग के लगाये जा रहे अवैध उपकरणों को किया जप्त...* | |
![]() |
|
News -
![]() |
|
|
|
अशोक सारथी, न्यूज धौराभांठा :- जिले के तमनार रेंज नव पदस्थ रेंजर हेमलाल जायसवाल ने तराईमाल में स्थापित जिंदल नलवा स्टील के द्वारा टावर लाईन के लिए आर्थिंग पाईंट गाड़ा जा रहा था, जो जंगल विभाग के जमीन में बीना अनुमति से जिंदल के द्वारा अवैध रूप से अंजनी स्टील के नजदीक कार्य किया जा रहा था , उसे मौके पर अपने टीम के साथ जा कर टावर लाईन आर्थिंग में काम करने वाले 4 मजदूर सहित उपयोग में लाये गये उपकरणों को भी किया जप्त। सभी वाहनों के मालिक एवं वाहन चालक को भी रेंज आफिस तमनार में बुलाकर ब्यान लिया गया है। जप्त उपकरणों में एक ट्रेक्टर क्रमांक- CG-13BC-4768, एक पिकप वाहन क्र. CG-13AH-6980, एक जेसीबी क्र.HR31N 5164, एक 612 गाड़ी क्र. CG-13AY-5751 एवं एक उपकरण मशीन जनरेटर शामिल है, जिसे जप्त कर तमनार रेंज में लाया गया है। बताया जा रहा है कि कम्पनी द्वारा इस काम ठेकेदार श्याम लाल सिदार कुशकमुरा वाले को दिया गया था। रेंजर तमनार से मिली जानकारी के अनुसार तराईमाल जिंदल नालवा स्टील के द्वारा अवैध रूप से वन भूमि पर बीना अनुमति के टावर विद्धुत लाईन के लिए जमीन को नालीनुमा गड्ढा खोदकर आर्थिंग गाड़ा जा रहा था। जिसके सुचना मिलने पर हमने उक्त स्थान पर जा कर इस कार्य के उपयोग में लाये गये उपरणों जप्त किया है। उक्त घटना की कार्यवाही कर उपयोग में लाये उपकरणों को राजसात किया जावेगा ।
|
|
Website : https://khabargharghodatamnar.com/app/news/detail/3912 | |